Bhasmarti at mahakaleshvr
mahakaleshvr

Bhasmarati , Mahakaleshvar Temple Ujjain की बुकिंग की नई व्यवस्था 1 जून 2024  से लागू,

Bhasmarti पहले से कर सकेंगे प्लान श्रद्धालु अपने लिए

Mahakaleshvar Temple  Ujjain में सुप्रसिद्ध  भस्मारती Bhasmarti की बुकिंग व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी, सुगम और सुचारू बनाने के लिए उज्जैन कलेक्टर  नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में नई व्यवस्था 1 जून से लागू कर दी गई है.

जिसमें पहले First come First serve केआधार Shree Mahakaleshvar Temple की वेबसाइट पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए 9153 श्रद्धालुओं की भस्म आरती की रिक्वेस्ट स्वीकृत की गई हैं। साथ ही अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह की बुकिंग भी ओपन रहेगी।

नई व्यवस्था के तहत अब श्रद्धालु पहले से ही अपनी Bhasmarti प्लान सकेंगे। जिसमें हर माह की एक तारीख को अगले माह की Bhasmarti की बुकिंग जारी कर दी जाएगी। जैसे कि 1 जून को अगले जुलाई माह की बुकिंग जारी की गई है। साथ ही उसके आगमी 3 माह के लिए  Bhasmarti की बुकिंग ओपन रहेगी।

 श्रद्धालुओं को अपनी Bhasmarti बुकिंग की जानकारी उनके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजी जायेगी। श्रद्धालुओं को 24 घंटे के अंदर निर्धारित शुल्क जमा कर अपने पास जनरेट करने होंगे। 24 घंटे के अंदर पास नहीं जनरेट करने पर श्रद्धालु की रिक्वेस्ट कैंसल कर दी जाएगी और वेटिंग लिस्ट की मैरिट के आधार पर श्रद्धालु की रिक्वेस्ट स्वीकार की जाएगी।

How to book Bhasmarti

 श्रद्धालु अपने  लिए  Bhasmarti की बुकिंग के लिए  Mahakaleshvar  Temple  की वेबसाइट www.shrimahakaleshwar.com पर जाकर भस्म आरती के एडवांस बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह और  आगामी माह में इसीतरह  Bhasmarti बुक कर सकते हैं .

पहले पोर्टल खोलते ही 10 से 15 मिनट के अंतराल में भस्म आरती बुकिंग Full  हो जाती थी जिससे श्रद्धालुओं को काफी असुविधा होती थी। नई व्यवस्था के तहत श्रद्धालु अब अपनी  Bhasmarti  प्लान कर सकेंगे

Chance to everyone  प्रबंध समिति  के  अनुसार

भस्म आरती बुकिंग के लिए पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। भस्म आरती बुकिंग के लिए प्राप्त रिक्वेस्ट की मॉनिटरिंग होगी। आधार नंबर/मोबाइल नंबर की जांच कर देखा जाएगा कि संबंधित द्वारा भस्म आरती बुकिंग का दुरुपयोग न हों.

About Bhasmarti  भस्मारती  के बारे में

Ujjain के विश्व प्रसिद्ध भगवान शिव- महाकालेश्वर  मंदिर में  दिन में  छह बार आरती होती है.आरती की शुरुआत सुबह 4:00 बजे से  Bhasmarti  से प्रारंभ होती है. Bhasmarti  में शामिल होने के लिए पहले से ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करवाना आवश्यक है. Bhasmarti  को मंगला आरती भी कह सकते हैं ,लेकिन प्रचलन में  Bhasmarti  ही कहा जाता है.

 कहा जाता है कि  कालों के काल महाकाल भस्म रमाने से प्रसन्न होते हैं. यह आरती भगवान को प्रातः काल जगाने के लिए की जाती है.  माना जाता है कि वर्षों पहले महाकालेश्वर की  Bhasmarti  के लिए शमशान से भस्म लाने की परंपरा थी.
लेकिन  विगत कई वर्षों से कपिला गाय के गोबर से बने  उपले,पलाश,,शमी, अमलतास और बेर की लड़कियों को जलाकर तैयार  की गई भस्म महाकाल को चढ़ती है.माना जाता है कि ज्योतिर्लिंग पर चढ़े  भस्म को प्रसाद के रूप में ग्रहण करने से संकटों से मुक्ति मिलती है.
How to Reach mahakaleshavar 
      Mahakaleshvar temple उज्जैन  मध्यप्रदेश में  स्तिथ है . उज्जैन  रेलमार्ग  से  दिल्ली , मुंबई  , कोलकता  एव  देश  के अनेक  शहरों से  Direct Conected  है .      निकटतम हवाई अड्डा  इंदौर  है .

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *