Sailani Tapu पर्यटकों के लिए स्वर्ग के समान है , New Destination
पहाड़ , जंगल व जलाशय MP की खासियत हैं .धर्मिक स्थल विश्वप्रसिद्ध है . मध्य प्रदेश अब कुछ नए पर्यटन स्थलों को विकसित कर एक नया अध्याय लिख रहा है । इसमे वाटर स्पोर्ट के लिए हनुवंतिया और शांत व रमणीय स्थानों में सैलानी टापू शामिल हैं .
नर्मदा नदी पर बने ओंकारेश्वर डैम के बैक वाटर में एक छोटा सा टापू निकल आया है जिसे प्रदेश सरकार के पर्यटन विकास निगम ने Sailani tapu के नाम से विकसित किया है।
Sailani tapu शांत निर्जन स्थान पर घने जंगलों के बीच स्थित है। खरगोन जिले की बड़वाह तहसील मुख्यालय से कच्चे रास्तों के माध्यम से जंगलों में घुसकर लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद सैलानी टापू पर जाने के लिए जेटटी आती है .
जहां से Boat के जरिए Sailani tapu तक जाया जा सकता है। चारों तरफ नर्मदा की विशाल जलराशी से घिरा शांत टापू रिलैक्स करने के लिए बेहतरीन विकल्प है .
HOW TO GO
Sailani tapu इंदौर से कोई 75 km की दूरी पर है . इंदौर खंडवा हाईवे के बडवाह नामक स्थान से Sailani Tapu का रास्ता है . इंदौर से टैक्सी से तीन घंटे में जा सकते है . इंदौर दिल्ली , मुंबई से रेल व सड़क मार्ग से जुड़ा है .निकटतम हवाईअड्डा इंदौर है .
WHERE TO STAY
मध्यप्रदेश टूरिज्म कारपोरेशन का यंहा पर सुन्दर रिसोर्ट है . इसकी बुकिंग Makemytrip and other online platform से की जा सकती है .
WHAT TO EAT
Sailani Tapu पर एकमात्र रिसोर्ट है .लगभग 5 -6 हजार रु per day के पैकेज में दो लोगो का रहना , खाना व नाश्ता शामिल रहता है .
WHEN TO GO
नवम्बर से फरवरी के बीच . शेष समय यह स्थान गर्म रहता है .
Sailani Tapu यात्रा की स्मृति
Article written by : Harishankar Sharma हम लोगों ने यहां जाने के पहले sailani tapu के बारे में नहीं सुना था । सहकर्मी चार मित्रों के साथ ओमकारेश्वर की यात्रा करने का विचार था किंतु जैसे ही बड़वाह की ओर आगे बढ़े बड़वाह से पहले बाईं और Sailani tapu का साइन बोर्ड देखा तो लगा यहां जाना चाहिए और अकस्मात गाड़ी मोड़ दी ।
वन विभाग के कच्चे रास्तों से होकर धीरे-धीरे जंगलों में आगे बढ़ने लगे । दोपहर 1 बजे का वक्त था और महीना अक्टूबर का था। करीब पेंतालिस मिनिट की यात्रा के बाद हमने नर्मदा नदी के किनारे गाड़ी पार्क की ।
आगे बढ़े सामने 3 – 4 बोट जेट्टी के आसपास सैलानियों को ले जाने के लिए खड़ी थी । टिकट कटवाया और बोट में बैठ गए ।नर्मदा का हिलोरें लेता पानी अथाह गहराई लिए हुए था ।
हमारी बोट तेजी से आगे बढ़ती हुई टापू की ओर जा रही थी । जेटटी से टापू की दूरी 700 मीटर होना चाहिए चालक ने हमें नर्मदा की विपुल जल राशि के दर्शन कराते हुए Sailani tapu पर जाने के लिए घाट पर ले जाकर छोड़ दिया ।
घाट से ऊपर सीढ़ियां चढ़कर हम पहाड़ी पर पहुंचे । सामने सागवान का जंगल और जंगल के बीच पर्यटन विकास निगम का बना हुआ होटल। इसमें रहने के लिए कमरे व रेस्टोरेंट था ।
बैठक के लिए कुर्सियां लगी हुई थी । हमने जाकर पूरा नजारा आंखों मे कैद किया । चाय नाश्ता कर जंगल में कुछ दूर पैदल गए । अत्यधिक आनंद की अनुभूति हुई । सैलानियों के लिए यहां पर स्कूटर रखे हुए थे । जिनके माध्यम से वे जंगल की सैर कर सकते हैं ।
हालांकि जंगलों में किसी तरह कोई वन्य प्राणी नहीं है। किंतु हरियाली व प्राकृतिक वातावरण के बीच रहने का आनंद कुछ और है । मन में यह विचार लेकर आए थे कि सुबह जल्दी उठकर पेड़ो से बतियाएंगे और निर्जन वन में पक्षियों का कलरव सुनेंगे ।
Sailani tapu जाने के लिए सबसे अच्छा समय नवम्बर से फरवरी तक का है ।इस बीच कभी भी आ सकते हैं । जो लोग शांत स्थान पर रहने वह प्रकृति से भरे वातावरण के बीच रहने के इच्छुक हैं वे यंहा एक बार अवश्य आयें ।
यहां प्रकृति से साक्षात्कार तो होगा ही पर्यटन विकास निगम की होटल का लजीज भोजन भी आपके आनंद को और बढ़ा देगा ।यात्रियों को एक बात का जरूर ध्यान रखना होगा कि प्री बुकिंग करवा कर ही Sailani tapu जाएं अन्यथा वहां रहने के लिए तुरंत कोई कमरा उपलब्ध नहीं हो पाता है।
यह भी देखे
https://apniyatra.net/pench/Pench tiger reserve आप यहाँ गर्मियों में आसानी से Tiger देख सकते है .https://apniyatra.net/pench/