Doodhsagar
Doodhsagar

Doodhsagar झरने को देखने के लिए मडगांव से लोंडा जंक्शन की यात्रा करे

Doodhsagar पश्चिमी घाट पर मांडवी नदी  एक झरने के रूप में गिरती है जो गोवा में  समुद्र में मिलती है

यहां पर झरना गिरते वक्त इतना अधिक वेग से गिरता है कि चारों तरफ धुआं -धुआं हो जाता है और सफेद दूध की धार की तरह धारा नजर आती है. Doodhsagar झरने की कुल ऊंचाई 320 मीटर है तथा इसकी औसत चौड़ाई 30 मीटर है .

यह झरना पश्चिमी घाट में  भगवान महावीर अभ्यारण और राष्ट्रीय उद्यान के बीच स्थित है .मांडवी नदी यहां से गिरकर पणजी में अरब सागर में मिलती है.

Doodhsagar झरने को मानसून के दौरान देखना एक अद्वितीय अनुभव होता है. किन्तु इस मौसम में यंहा केवल ट्रेन से ही जाया जा सकता है . Doodhsagar रेलवे स्टेशन है . पहले यंहा ट्रेन रुका करती थी .यह  पूना  से वास्कोडिगामा जाने वाले रेल रूट पर पड़ता है . किंतु अब यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन रुकना बंद हो गई है.

Doodhsagar  तक  जाने के लिए पणजी से बस पकड़ कर कोलम  नामक स्थान पर जाना होता है .यहां से दूधसागर के लिए जीप  लेकर के दूध सागर जाया जा सकता है. कुछ दूर पैदल ट्रैकिंग करना होती है .

मानसून में  दूधसागर  को चलती ट्रेन यात्रा में  ही देखा जा सकता है . ट्रेन यंहा धीमी गति से  शार्प यू  टर्न लेती है . दूधसागर फॉल मडगांव से लोंडा जंक्शन के बीच पड़ता है और इस ट्रैक पर आने जाने वाली ट्रेन दूधसागर  को पार करके निकालती है .

पहाड़ों को पार करते हुए ट्रेन एक अनोखा दृश्य प्रस्तुत करती है .ट्रेन जैसे आगे बढ़ती है कई सुरंग से गुजरती है और फिर एक तेज यू टर्न लेती है जिससे  दूधसागर  का मनमोहक  दृश्य सामने होता है . देखने का एक मिनट  का समय अद्वितीय रोमांचकारी  होता है.चेन्नई एक्सप्रेस मूवी में इसके मनमोहक  दृश्यों का फिल्मांकन किया गया है .

Doodhsagar कब जाये

अक्टूबर से मई  तक अभ्यारण खुला रहता है . ट्रेन से कभी भी यात्रा कर सकते हैं .लेकिन मानसून में जाते हैं तो मनमोहक दृश्य  देखने को मिलता है.

दूधसागर  कैसे जाएं

गोवा से  ट्रैकिंग साइट पर जाने के लिए  कोलम तक जाना होता है .यंहा से जीप मिलती है . गोवा कोंकण रेल से ,मुंबई से ,पुणे होते हुए दिल्ली से, बैंगलोर आदि स्थानों से जुड़ा हुआ है.  गोवा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है

Doodhsagar  की यात्रा  मानसून में ट्रेन से कैसे करें

मडगांव से डेली शाम 3 बजे गोवा एक्सप्रेस खुलती है जो शाम 4.55 pm पर  दूधसागर  को क्रॉस करती है .हर मंगलवार को  पूर्णा  एक्सप्रेस सुबह  9.30  पर  खुलती है यह  दूधसागर को  सुबह 11.26 पर  क्रॉस करती है .

इन दोनों ट्रेन से लोंडा जंक्शन पर उतर कर टैक्सी से वापस  गोवा लौट सकते है . टैक्सी गोवा से करके जाये जिससे लौटने में सुविधा हो . मडगांव से लोंडा जंक्शन की सड़क से दूरी 90 km  है .जाने के पहले स्थानीय टैक्सी वालो से रास्ते की जानकारी लेना चाहिए बारिश में भूस्खलन भी हो सकता है .

यह  भी  देखें  ; http://Dharmshala में है हिमालय की धौलाधार पर्वत श्रृंखला की बर्फ से आच्छादित चोटिया ,हरेभरे जंगल, गिरते झरने और घाटियों में बहती साफ नदी की धारा

हमारे  whatsup channle से  जुड़े ;https://chat.whatsapp.com/HOUfDR0ooDIKyLpCkZN0o1

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *