Tamia प्राकृतिक सुंदरता और शांति के लिए जाना जाता है इसे मिनी पचमढ़ी भी कहा जाता है
Tamia मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक छोटा सा गाँव और तहसील मुख्यालय है। Tamia प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. इसे “मिनी पचमढ़ी” भी कहा जाता है. बताया जाता है कि अंग्रेजो की इस स्थान को हिल स्टेशन बनाने की योजना थी किंतु बाद में पचमढ़ी का चयन हुआ.
Tamia में कुछ बेहतरीन स्थानों और चट्टानों के किनारों पर ब्रिटिश काल के बनाए हुए घर है . Tamia में सरकारी डाक बंगला समुद्र तल से 1,148 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और घने जंगलों से घिरा हुआ है। तामिया सूर्योदय और सूर्यास्त के मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करता है .
Tamia मध्य प्रदेश के छिपे खजानों में से एक है .Tamia दुनिया से अलग होने के लिए एक आदर्श स्थान है. क्योंकि इसका अछूता और अज्ञात इलाका पर्यटकों को पूर्ण शांति का अनुभव कराता है।
कैसे जाएँ
Tamia जाने के लिए निकतम रेलवे स्टेशन पिपरिया और परसिया है. सडक मार्ग से पिपरिया होकर छिंदवाड़ा हाई वे पर है. निकतम हवाई अड्डा भोपाल और नागपुर है.
कब जाये
बारह महीने पर मानसून मे अधिक आनंद रहेगा
कँहा ठहरे
शासकीय रेस्ट हाउस है जो सरकारी तरीके से बुक होता है , www.mptourism.com से रूम की प्री बुकिंग करवाएं .वीक डे को छोड़कर जाये . तामिया में कुछ होटल्स उपलब्ध है. ऑनलाइन बुकिंग न मिले तो पिपरिया , मटकुली और पचमढ़ी में भी रुक सकते है . तामिया पंहुच कर आसपास खोजने पर निजी रेस्ट हाउस भी मिल जाते है . एयर बी एन बी जैसे ऑनलाइन बुकिंग प्लेटफार्म पर तामिया,मटकुली ,पचमढ़ी के होटल व होम स्टे मिल जाते है .
क्या देखें
Tamia एक ऑफ बीट हिल स्टेशन है , यहाँ वॉटरफॉल , म्यूजियम ,सनसेट पॉइंट ,छोटा महादेव मंदिर देखने लायक है .
क्या खाएं
सभी तरह का भोजन मिल जाता है.
स्वर्ग में हूँ : Tamia एक संस्मरण
तामिया के बारे में काफी कुछ सुना था लेकिन जाने का अवसर नहीं मिला. अचानक मित्र की पोस्टिंग बालाघाट के पास रामपायली में हो गई. मालवा छोड़कर बालाघाट जाना अपने आप में सजा माना जाता है. मित्रों ने सोचा कि चलो दोस्त सजा भुगतने जा रहा है तो छोड़कर आ जाते हैं.
इंदौर से वाहन लेकर तीन दोस्त बालाघाट के लिए निकल पड़े. जुलाई का मौसम था रास्ते में बारिश होती रही. आराम आराम से होशंगाबाद पार करके Tamia पहुंचते शाम हो गई. आगे जंगल का रास्ता था इसलिए सोचा तामिया रुक जाते हैं.
तलाश की तो पता लगा एक जगह पर निजी रेस्ट हाउस है जहां रूक सकते हैं. एक अच्छा स्थान रहने के लिए मिल गया. क्योंकि हम शाम 4 बजे पहुंचे थे इसलिए आसपास के क्षेत्र को घूमने के लिए पैदल ही निकल पड़े.समय ज्यादा नहीं था सवेरे जल्दी उठ करके वापस रवानगी होना थी.
इसलिए रेस्ट हाउस और आसपास के 1- 2 व्यू पॉइंट देखें और वापस लौट आए.शाम होते-होते जैसे हमने डेरा डाला था वैसे ही बादलों ने तामिया में डेरा डाल दिया. बस छूने इतनी दूरी पर बादल घूम रहे थे.
तामिया मध्य प्रदेश का छोटा सा हिल स्टेशन है जो पचमढ़ी के कारण दूसरे नंबर पर आता है.बताया जाता है कि अंग्रेजों ने पहले इसी को विकसित करने का विचार किया था लेकिन उनका बाद में मन बदल गया और पचमढ़ी का विकास हुआ . Tamia छोटा सा गाँव कोई भीड़ भाड़ नहीं.
तामिया में कोई ज्यादा दुकान नहीं. बस पहाड़ है ,बादल है, जंगल है और शांति है. शांति सुकून से यदि समय बिताना हो, चिल करना हो तो Tamia से कोई अच्छा स्थान नहीं है. हमारे उत्साही मित्र ने Tamia की प्राकृतिक सुंदरता से प्रभावित हो तुरंत घर फोन करके कहा मैं स्वर्ग में हूँ.
Article by ; harishankar Sharma
यह भी देखें :http://भारत में अलौकिक आनंद लेना है तो Tawang जाने का प्लान बनाइये
http://Zayke का सफर हमेशा याद रहता है
हमारे चेनल से जुड़े ;