Ayyodhya पैकेज के लिए महाकाल एक्सप्रेस से इंदौर – उज्जैन से बोर्डिंग
Ayyodhya टूर पैकेज में 5 रात्रि व 6 दिन की यात्रा में यात्रियों को यात्रा सुबह का नाश्ता और शाम का डिनर आईआरसीटीसी द्वारा दिया जाएगा .साथ ही वाराणसी, प्रयागराज व अयोध्या में तीन नाईट स्टे लग्जरी होटल में करवाए जाएंगे. इस सुविधाजनक यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 3 बेडरूम वाले रूम में शेयर करने पर 19900 का पैकेज उपलब्ध है .यदि दो व्यक्ति इस पैकेज को लेते हैं तो प्रति व्यक्ति 24700 भुगतान करना होगा.
आईआरसीटीसी का यह काशी प्रयाग अयोध्या रेल टूर पैकेज मोस्ट अफॉर्डेबल पैकेज है
.जिसमें थर्ड एसी में कंफर्म टिकट के साथ महाकाल एक्सप्रेस से आना जाना होगा.इस पैकेज में ट्रेन ,बस ,होटल का किराया और सुबह का नाश्ता व रात्रि के भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी .टूर में इंदौर और उज्जैन से बोर्डिंग की जा सकती है .इस पैकेज के तहत आगामी टूर की तिथियां 20 नवंबर ,27 नवंबर, 4 दिसंबर ,11 दिसंबर ,18 दिसंबर और 25 दिसंबर है . इच्छुक यात्री आई आर सी टी सी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करवा सकते है . टूर में विभिन्न स्थानों की साइट सीइंग के लिए टैक्सी और बस की सुविधा भी आईआरसीटीसी द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी. अयोध्या में रामलला के दर्शन , बनारस के घाटों का आनंद लीजिए और प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर स्नान करें .इस धार्मिक यात्रा के आनंद को आईआरसीटीसी दुगना करने जा रहा है
https://apniyatra.net/kodaikanal/