Diu
Diu

Diu का नागोआ बीच  गोवा के बीचेस को टक्कर देता है

Diu अरब सागर में बसा सर्वाधिक खूबसूरत द्वीप हैं

भारत में अनेक वर्षों तक पुर्तगाल के उपनिवेश  रहे गोवा दमन और  Diu  1961 में  भारतीय संघ में शामिल किए गए. पुर्तगालियों का मन तब भी इसको छोड़ने का नहीं था .लेकिन भारत सरकार की कार्रवाई के चलते उन्हें भारत को यह द्वीप देना पड़े.

गोवा अब पृथक राज्य बन गया है.लेकिन दमन और Diu  अभी भी केंद्र शासित प्रदेश के रूप में कार्य कर रहे हैं.यहां का शासन भारत सरकार द्वारा संचालित किया जाता है. गुजरात से  सटे होने के कारण दिव,दमन और नगर हवेली में अधिकांश समय मदिरा प्रेमी गुजराती लोगों की भरमार रहती है.  गुजरात में नशाबंदी लागू है.

अरब सागर में बसें  द्वीप में से  दिव सर्वाधिक खूबसूरत द्वीप हैं.  यहां पर आज भी पुर्तगाली शासन  के  चिह्न मिल जाते हैं . पुर्तगालियों की स्थापत्य कला का दर्शन करवाते  कई भवन हैं

गुजरात के सोमनाथ की यात्रा पर जाने वाले पर्यटक इसे अपनी टूर लिस्ट मे शामिल कर सकते हैं. सोमनाथ से दिव की दूरी मात्र 80 कि मी है. चाहे तो दिन मे ही विजिट कर शाम तक वापस सोमनाथ लौट सकते हैं.

Diu  के दर्शनीय स्थल

यहाँ का किला  जो 1541 में  पुर्तगालियों के द्वारा बनाया गया। यह तीन ओर से समुद्र से घिरा है। किले में एक बड़ा लाइट हाउस भी बना है.यहाँ पर सेंट पॉल चर्च आई एन एस खुकरी म्यूजियम , समुद्र के बीच पुर्तगालियों  द्वारा बनाई गई जेल और गंगेश्वर मंदिर देखने लायक हैं.

यहॉं नागौआ ,घोघ्ला  और  चक्रतीर्थ  नाम के बीच है. इनमे नागोआ  बीच  विशाल है . यहाँ  पर वॉटर स्पोर्ट्स और समुद्र का साफ स्वच्छ पानी आकर्षण का केंद्र है.किनारे पर चेंजिंग  रूम और खाने के कई  रेस्टोरेंट है .

Diu  कैसे जाएँ

Diu  स्थल मार्ग से गुजरात से जुड़ा है . निकतम रेलवे स्टेशन  सोमनाथ है . निकटतम  हवाई अड्डा राजकोट है .

 कब जाये

नवम्बर से मार्च के बीच मौसम अनुकूल रहता है .रुकने के लिए कई होटल्स व रिसोर्ट है . ऑनलाइन बुकिंग करवा कर जाये . यहाँ हर तरह का भोजन उपलब्ध है .

pl check this article;

 http://हमारे INDIA में ही है मालदीव्स से भी खुबसूरत जगह lakshadweep

https://chat.whatsapp.com/

फोटो: विकिपीडिया व ट्रेवल सेतु से साभार .

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *