Kodaikanal
kodaikanal

Kodaikanal का शांत वातावरण और  सुंदरता सम्मोहित करने वाली है

Kodaikanal में  सभी मौसमों में सुखद जलवायु रहती है इसीलिए इसको पहाड़ों की राजकुमारी कहा जाता है

भारत के तमिलनाडु राज्य का एक हिल  स्टेशन है जो की समुद्र तल से 2133 मीटर ऊंचाई पर स्थित है .यहां का शांत वातावरण और  सुंदरता सम्मोहित करने वाली है .पलानी  हिल्स के बीच बसा  दक्षिण भारत का यह एक प्रमुख हिल स्टेशन माना जाता है .कोडाईकनाल में अन्य हिल स्टेशनों की अपेक्षा सभी मौसमों में सुखद जलवायु रहती है इसीलिए इसको पहाड़ों की राजकुमारी कहा जाता है.

Kodaikanal के बारे में  तमिल के संगम साहित्य में उल्लेख पाया जाता है. पलानी हिल्स के क्षेत्र का आसपास के  क्षेत्र में पुल्यंस जनजाति निवास किया करती थी . 1845  में ब्रिटिश शासको द्वारा यहां पर हिल स्टेशन स्थापित किया गया .ब्रिटिश अधिकारियों , मिशनरी  का यह गर्मियों के समय समय व्यतीत करने का  स्थान था.

Kodaikanal के दर्शनीय स्थल

यहां पर बेरिजम झील दर्शनीय है . इस झील की पूर्व दिशा में फैला हुआ  पार्क है जिसे ब्रायंट  पार्क के नाम से जाना जाता है .यह पार्क फूलों की हाइब्रिड प्रजाति व पेड़ पौधों के लिए प्रसिद्ध है .यहां के एक ग्लास हाउस में कई किस्म के फूल रखे हुए हैं .यहां पर एक गार्डन फेयर का आयोजन भी होता है.

इसी तरह शेनबागानुर संग्रहालय जो की झील से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां पर आर्कीडोरियम बना हुआ है जो भारत का श्रेष्ठ आर्केड में से एक माना जाता है .

Kodaikanal में  एक बोट  क्लब भी स्थापित किया गया है .यहां पर झील में कार्लटन और कोडाई बोट  किराए पर ली जा सकती है .कोडैकनाल की झील काफी लोकप्रिय है यह तारे के आकार की झील है जो की 60 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है .इसके चारों तरफ की हरियाली पर्यटकों का मन मोह लेती है .यहां पर लेफ्टिनेंट क्रॉकर्स के नाम पर बने हुए वॉकिंग क्षेत्र सुंदर  है .

भगवान मुरूगन को समर्पित कुरिंजी अन्दावर  मंदिर स्थित है .यह कोडाइकनाल झील से तीन किलोमीटर की दूरी पर है. तमिल साहित्य में कुरिंजी का अर्थ पहाड़ी क्षेत्र और अन्दावर  का अर्थ भगवान होता है. भगवान मुरूगन को पहाड़ों का देवता माना जाता है .इस मंदिर से  मैदानी क्षेत्र और पहाड़ियों का नजारा देखा जा सकता है.

Kodaikanal कैसे जाएं

Kodaikanal तमिलनाडु के मदुरई जिले में स्थित है .मदुरई  रेलवे स्टेशन दिल्ली -मुंबई एवं भारत के कई बड़े शहरों से  रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है .मदुरई से थोड़ा पहले कोडाईकनाल स्टेशन भी आता है दोनों स्थानों पर उतरकर टैक्सी या बस लेकर Kodaikanal  पहुंचा  जा सकता है .निकटतम हवाई अड्डा मदुरई है.

कहां ठहरे क्या खाएं

Kodaikana  में ठहरने के लिए कई रिजॉर्ट एवं हर बजट की होटल उपलब्ध हो जाती है. यहां पर विशुद्ध तमिल खाना भी मिलता है. साथ ही नॉर्थ इंडियन भोजन भी उपलब्ध होता है.

pl join our whatsup group ;

https://chat.whatsapp.com/HOUfDR0ooDIKyLpCkZN0o1

pl check this article also :

http://Jibhi को  प्राकृतिक सुन्दरता के मामले में भारत का मिनी थाईलैंड कहा जाता है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *