ooty का खुशगवार मौसम तमिलनाडु और केरल की उमस भरी गर्मी में सुकून प्रदान करने वाला है.
ooty प्राकृतिक सुंदरता और चाय बागानों के लिए प्रसिद्ध है तमिलनाडु राज्य के नीलगिरी जिले में यह कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा के बीच एक हिल स्टेशन है .यह प्राकृतिक सुंदरता और चाय बागानों के लिए प्रसिद्ध है .शहर अपने ठंडे वातावरण और आकर्षक व्यू प्वाइंट्स की वजह से सैलानियों का आकर्षण का केंद्र है .
यहां पर दर्शनीय स्थान में बोटैनिकल गार्डन, उटी झील, चाय के बागान, डोडाबेत्ता पीक ,झरने , मदुमलाई वन्यजीव अभ्यारण्य है . यह अपने खाने व बाजार के लिए प्रसिद्द है .यहां का खुशखवार मौसम तमिलनाडु और केरल की उमस भरी गर्मी में सुकून प्रदान करने वाला है.
Irctc ooty package
ooty घूमने जा रहे हैं तो आईआरसीटीसी का पैकेज 9640 रुपए में प्रति व्यक्ति triple sharing room में तीन रात चार दिन का काफी फायदे का है .
इसमें तीन रात चार दिन लग्जरी होटल में ठहरना एक समय का हैवी ब्रेकफास्ट .कोयंबटूर रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट लाना ले जाना तथा तीन दिनों तक ए सी वाहन में साईट सीइंग शामिल है.
आपको बस इतना करना है कि अपने साधनों से कोयंबटूर तक पहुंचना है. वहां से घूमने फिरने ,रहने की व्यवस्था आईआरसीटीसी पर छोड़ दीजिए .यदि कपल में जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 12505 रु लगेगा.
ooty डिटेल टूर प्रोग्राम
irctc टूर के पहले दिन रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से ट्रांसपोर्ट करके एसी वाहनों से ooty ले जाया जाएगा . यहाँ होटल में चेकइन करके दोपहर बाद बोटैनिकल गार्डन, ooty झील का विजिट कर ओवरनाइट स्टे .
दूसरे दिन ooty साइट सीइंग के लिए निकलना होगा .उसमें डोडाबेट्टा पिक , टी म्यूजियम , प्याकरा फाल, मदमलाई नेशनल पार्क आदि घूम कर वापस होटल में नाइट स्टे करना .
तीसरे दिन ooty से कुन्नूर जाकर साइट सीइंग और वापस ooty जाकर नाइट स्टे करना . चोथे दिन दोपहर बाद कोयंबटूर रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट तक ड्रॉप किया जाएगा.
ooty पैकेज का विश्लेषण
आईआरसीटीसी द्वारा दिया जाने वाला पैकेज काफी फायदे नजर आता है .इसमें तीन रात चार दिन लग्जरी होटल में रुकना शामिल है . लग्जरी होटल का किराया ₹4000 होता है साथ ही इसमें हेवी ब्रेकफास्ट चार्ज 400 से ₹500 प्रति व्यक्ति होता है .4 दिन तक टैक्सी लेते हैं ₹3000 रोज प्रतिदिन के हिसाब से ₹12000 टैक्सी के लग जाते हैं .इस तरह यह काफी सस्ता है . होटल बुक करना , टैक्सी करने वह साइट देखने के लिए गाइड करने आदि की झंझट से मुक्ति मिलेगी.
ooty irctc package कब से कब तक एप्लीकेबल है
यह रेट्स सीजन शुरू होने के पहले 1 सितंबर से 28 सितंबर के बीच के लिए है . पैकेज बुक करने के लिए www.irctc.co.in पर जाकर होलीडे पैकेज क्लिक करें .साथ ही कोयम्ब्तूर आने जाने के लिए ट्रेन या एयर टिकट भी इसी हिसाब से बुक करवा ले. पैकेज बुक करवाने के पहले एक बार नियम शर्ते ध्यान से पढ़ लें.
pl join our whatsup channel :https://chat.whatsapp.com/HOUfDR0ooDIKyLpCkZN0o1
pl check this article also :