Rameswaram
Rameswaram

Rameswaram द्वादश 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है , चार धामों में से इसकी गणना श्रेष्ठ धाम के रूप में की जाती है

Rameswaram हिंदू तीर्थ स्थलों में सर्वाधिक प्रसिद्ध दक्षिण तट पर तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित है .

यह द्वादश 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है तथा चार धामों में से इसकी गणना श्रेष्ठ धाम के रूप में की जाती है .यहां का मंदिर रामनाथ स्वामी मंदिर कहा जाता है .यह भगवान शिव को समर्पित है .

Rameswaram मंदिर अपनी भव्यता और सुंदरता के कारण जाना जाता है. ऐसा माना गया है कि भगवान श्री राम ने स्वयं अपने हाथों से इस मंदिर का निर्माण किया था. इस शिवलिंग का निर्माण उस समय किया गया था जब भगवान श्री राम लंका पति रावण से युद्ध करने की तैयारी कर रहे थे .

भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए श्री राम ने Rameswaram में    शिवलिंग का निर्माण कर उस पर जल चढ़ाया था .यहां पर भक्तों को दर्शन करने के पहले 22 कुंड  में स्नान करवाया जाता है . इन  कुंडो में 22  तीर्थं का  जल माना गया है.

Rameswaram में क्या देखें

रामेश्वर में घूमने के लिए का स्थान है इनमें  पंबन ब्रिज जो Rameswaram  को धनुषकोडी दीप जोड़ता है ,एडम्स ब्रिज या रामसेतु यह चूना पत्थर से बनाए गए ऐतिहासिक पुल  है जो धनुषकोडी के जरिए लंका को Rameswaram से  जोड़ता था .

अग्नितीर्थम समुद्र में डुबकी लगाने के लिए महत्वपूर्ण स्थान है .यहां सूर्योदय के समय अनुष्ठान और प्रार्थना होती है .धनुषकोडी बीच आकर्षण का केंद्र है , यहां से हिंद महासागर और बंगाल की खाडी  एक दूसरे में मिलती हुई दिखाई पड़ती है.

Rameswaram कैसे जाएँ

रामेश्वरम धुर दक्षिण में है .यहां जाने के लिए मदुरई तक कई ट्रेन है जो देश के विभिन्न स्थानों से चलती है .मदुरई से आगे रामेश्वरम के लिए कुछ ट्रेन का संचालन होता है. किंतु हाल फिलहाल सभी ट्रेन मंडपम तक ही जाती है .पंबन ब्रिज पर कुछ में खराबी आने के कारण. भोपाल से सीधे र मंडपम की ट्रेन मिलती है .इसी तरह इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से मंडपम के लिए प्रति सप्ताह एक ट्रेन जाती है .निकटतम हवाई अड्डा मदुरई है.

कहां ठहरे  ,कब जाएँ

Rameswaram में कई होटल व  हिंदू धर्मशालाएं मिल जाएंगी . मारवाड़ी भोजनालय सहज उपलब्ध हो जाता है. नवंबर से फरवरी के बीच जाना अच्छा रहता है यहां का वातावरण तब बहुत ज्यादा गर्म  रहता है .

 

pl join our whatsup chhanel ;https://chat.whatsapp.com/HOUfDR0ooDIKyLpCkZN0o1

pl check this article http://गुरुर हो गया हो तो एक बार Sea beach हो कर आये स्वयं कों छोटा महसूस करेंगे

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *