Ujjain-omkareshvar पैकेज हर लिहाज से सस्ता है 2 से 31 अगस्त 24 के बीच कभी भी बुक करें
आईआरसीटीसी ने हॉलिडे पैकेज के तहत मध्य प्रदेश के दो Ujjain-omkareshvar ज्योतिर्लिंग के लिए पैकेज जारी किया है. यह पैकेज दो नाइट और तीन दिन का है .इसमें Mpt की लग्जरी होटल में एक रात उज्जैन व एक रात ओंकारेश्वर में रुकने का प्लान है.
साथ ही इंदौर एयरपोर्ट/ रेलवे स्टेशन या उज्जैन रेलवे स्टेशन से होटल तक पिक एंड ड्रॉप की सुविधा .टैक्सी द्वारा उज्जैन से ओंकारेश्वर तथा ओम्कारेश्वर से इंदौर/ उज्जैन की वापसी की सुविधा इसमें शामिल है .दो नाइट तीन दिन के प्लान में तीन हैवी ब्रेकफास्ट प्रति व्यक्ति दिए जाएंगे.
होटल किस कैटेगरी के
उज्जैन में मध्य प्रदेश टूरिज्म की उज्जैनी होटल में ऐसी रूम तथा ओम्कारेश्वर में टूरिज्म की की टेंपल व्यू होटल या इसके समान होटल में रूम बुक करवाए जाएंगे.
दर्शन
महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर दर्शन के अलावा उज्जैन में साइट सीइंग करवाई जाएगी जिनमें प्रमुख दर्शनीय स्थल बड़ा गणेश , संदीपनी आश्रम आदि की विजिट शामिल है.
Ujjain-omkareshvar टूर पैकेज में क्या शामिल है
दो नाइट होटल में स्टे ,रास्ते के टोल एवं पार्किंग के चार्ज ,ट्रैवल इंश्योरेंस व जीएसटी CP – ब्रेकफास्ट पिकअप एंड ड्रॉप .उज्जैन से ओंकारेश्वर की टैक्सी से यात्रा ओंकारेश्वर से इंदौर या उज्जैन तक की टैक्सी से यात्रा .
चार्ज क्या रहेंगे
आईआरसीटीसी के Ujjain-omkareshvar पैकेज में दो लोगों द्वारा डबल ऑक्युपेंसी का रूम लिया जाता है तो प्रति व्यक्ति 9999 ,इसी तरह यदि तीन व्यक्ति मिलकर एक रूम लेते हैं तो प्रति व्यक्ति 7200 पर चार्ज होंगे . 5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए प्रथक से चार्ज है.
Ujjain-omkareshvar पैकेज ; एनालिसिस
दो व्यक्ति के लिए एक डबल बेड रूम शेयर करने पर Ujjain-omkareshvar पैकेज में कुल 20 हजार रुपया पैकेज कॉस्ट है. प्रति व्यक्ति 9999 रू. तीन लोगो द्वारा एक रूम शेयर करने पर 7200 rs. प्रति व्यक्ति लगेंगे .
दो व्यक्ति यदि इंदौर एयरपोर्ट पर उतरते है तो उन्हें टैक्सी लेकर उज्जैन आना होगा दो हजार रुपया टैक्सी का लगता है . उज्जैनी होटल का किराया 3300 रू प्रति दिन है. एक समय का नाश्ता 300 rs per head है . उज्जैन साइट देखने का टैक्सी का 2000 रुपया एक दिन का.
उज्जैन से ओम्कारेश्वर आना जाना टैक्सी से 6000 रू.कुल मिलाकर दो व्यक्ति का 17-18 हजार रू से अधिक पड़ेगा. सावन मास मे उज्जैन व ओमकारेश्वर मे होटल व टैक्सी मनमानी कीमत पर मिलती है.
हर लिहाज से irctc का यह पैकेज सुविधाजनक व लाभ दायक सौदा है. इस पैकेज में लंच या डिनर शामिल नही है .कुछ लोगो को इससे निराशा हो सकती है .
कैसे बुक करे
www.irctc.co.in पर जाकर Ujjain-omkareshvar हॉलिडे पैकेज पर क्लिक करे 02 अगस्त से 31 अगुस्त के बीच की तिथि अनुसार ऑनलाइन बुक करे . बुक करने के पहले नियम व शर्ते पढ़ लें . Article written by harishankar Sharma 27 july 2024.
यह भी देखें ;
http://Kerala में सब कुछ देख सकते है,IRCTC के फाइव नाइट सिक्स डेज के पैकेज में
pl join our whatsup group ;https://chat.whatsapp.com/HOUfDR0ooDIKyLpCkZN0o1