Vande Bharat के टिकट यात्रा के एक दो दिन पहले भी आसानी से मिल जाते है
34 Vande Bharat चल रही है अभी संख्या और बढ़ेगी .Vande Bharat 15 फरवरी 2019 को दिल्ली – वाराणसी के बीच चली .MP में इंदौर –नागपुर और रानी कमलापति (भोपाल)से जबलपुर ,रीवा के बीच Vande Bharat चल रही है .Vande Bharat के कोच आपको विमानयात्रा का अहसास करवाते है और बैठक व्यवस्था उससे भी अधिक कम्फर्ट देती है . Vande Bharat की हर सीट पर समाचार पत्र और रेलनीर से आपका स्वागत होता है .
ट्रेन चली नही की बेहतरीन गर्मागर्म नाश्ता , चाय – कॉफ़ी सर्व की जाती है .दोपहर में लजीज लंच परोसा जाता है . भूल जाइये धक्को वाली रेल यात्राओ को . बस Bag pack कर निकल पड़ो मनपसंद जगह के लिए . वन्दे भारत पहाड़ , समुद्र और वन अभ्यारण सभी को जोडती है .500 से 600 किलोमीटर की यात्रा के लिए टिकट यात्रा के एक दो दिन पहले भी आसानी से मिल जाते है .तीन महीने पहले बुक करने का झंझट भी नही .
Vande Bharatसे कहाँ से कहाँ जा सकते है
New Delhi से Varanasi, Maa Vaishnodevi, Amb Andoura , Dehradun, Ajmer, Ayodhya cant,Amritsar , Udaipur to Jaipur , Hazrat Nizam से Rani Kamalapati.Mumbai से Solapur. Shirdi and Madgaon. Patna से Lucknow, Howrah से Ranchi, Ranchi से Patna, Chennai से Vijayawada, Tirunelveli, Mysore .
Coimbatore, Secunderabad से Yeshwantpur, Yashvantpur से kachhiguda , bengluru से Coimbattur , Udaipur से Jaipur, Kasaragod से Trivandrum, Jamnagar से Ahmadabad, Rourkela से Puri, KSR से Dharwad, Indore से Nagpur, Jodhpur से Sabarmati, Gorakhpur से Lucknow, Nagpur से Bilaspur , vishakhapattanam से secundarabad , Tirupati से Secundarabad, Howrah – Njp, Njp- Guwahati ,Ranikamalapati- Rewa .
Vande Bharat की खासियत
Vande Bharat 100 फीसदी स्वदेशी ट्रेन है .इसकी स्पीड बहुत ही कम समय में 160 किलोमीटर प्रति घंटे से 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाती है। भारतीय ट्रेनों में अलग-अलग इंजन होते हैं। Vande Bharat में मेट्रो ट्रेन की तरह ही इंटीग्रेटेड मोटर इंजन लगा होता है। Vande Bharat एक्सप्रेस ट्रेन को 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 52 सेकंड का समय लगता है। Vande Bharat ट्रेन में ऑटोमैटिक दरवाजे लगे हैं, ये दरवाजे मेट्रो की तरह ही अपने आप खुलते हैं।
इसके अलावा कई आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। Vande Bharat के अंदर की सीट 360 डिग्री घूमती है। Vande Bharat में खाना और नाश्ता भी परोसा जाता है। जिसकी कीमत टिकट में ही शामिल होती है। यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन में ऑनबोर्ड वाई-फाई सिस्टम पूरी तरह से लगा हुआ है। इसके अलावा, हर सीट के नीचे मोबाइल फोन और लैपटॉप चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन हैं।
Vande Bharat ट्रेन में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है जो आने वाले स्टेशनों और अन्य जानकारियों की जानकारी देता है।स्वच्छता के लिए ट्रेन में बायोवैक्यूम शौचालय बनाए गए हैं, जैसे हवाई जहाज में इस्तेमाल किए जाते हैं.Vande Bharat में बाहर का अच्छा नज़ारा दिखाने के लिए बड़ी-बड़ी खिड़कियाँ लगाई गई हैं, ताकि यात्री नज़ारे का लुत्फ़ उठा सकें।यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन के हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए Vande Bharat में ऐसे सेंसर लगाए गए हैं, जिससे ट्रेन के पूरी तरह रुकने तक दरवाजे नहीं खुलेंगे ताकि कोई भी यात्री चलती ट्रेन में चढ़ या उतर न सके.Vande Bhart ट्रेन को दिव्यांग लोगों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर भी बनाया गया है। इसलिए इस ट्रेन के कुछ कोच में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर रखने के लिए अलग से जगह बनाई गई है।
यह भी देखें ; http://कहां है Araku Valley जिसकी काफी का जिक्र हॉल ही मे पीएम ने मन की की बात में किया