Nagchandreshwar भगवान के दर्शन से लेकर पार्किंग के बारे में सब जानकारी ,मंदिर के पट 8 अगस्त 2024 को मध्यरात्रि 12 बजे खुलेंगे
नागपंचमी के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर स्थित Nagchandreshwar भगवान के पट 8 अगस्त 2024 को मध्यरात्रि 12 बजे खुलेंगे और भगवान श्री नागचंद्रेश्वर के दर्शन 9 अगस्त 2024 को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।
Nagchandreshwar के दर्शन हेतु निर्धारित प्रवेश मार्ग
नागपंचमी के अवसर पर Nagchandreshwar भगवान के दर्शन हेतु भील समाज धर्मशाला में स्थापित जूता स्टेण्ड पर जूते उतारकर तीन पंक्तियों में से गंगा गार्डन के समीप वाले मार्ग से चारधाम मन्दिर पार्किंग जिगजेग, हरसिद्धि चौराहा से रूद्र सागर की दीवार के समीप से विक्रम टीला होते हुए बड़ा गणेश मन्दिर के सामने से द्वार नम्बर-4 एवं 5 के रास्ते मन्दिर में प्रवेश कर विश्रामधाम, एयरो ब्रिज होते हुए भगवान श्री Nagchandreshwar के दर्शन करेंगे.
दर्शन उपरांत एयरो ब्रिज से विश्रामधाम रेम्प, मार्बल गलियारा होते हुए पालकी निकालने वाले मार्ग के समीप नवनिर्मित मार्ग से प्रीपेड बूथ तिराहा, बड़ा गणेश के सामने से हरसिद्धि चौराहा, हरसिद्धि धर्मशाला के संमुख वाले मार्ग से नृसिंह घाट तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य तक पहुंचेंगे।
नागपंचमी पर्व पर निर्धारित वाहन पार्किंग
नागपंचमी पर्व पर Nagchandreshwar के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हरिफाटक पुल के समीप मेघदूत पार्किंग, हरिफाटक पुल के नीचे हाट बाजार पार्किंग, कर्कराज महादेव मन्दिर के समीप पार्किंग, कार्तिक मेला ग्राउण्ड, त्रिवेणी संग्रहालय के संमुख सरफेज पार्किंग आदि स्थानों पर पार्किंग की सुगम व्यवस्था की गई है.
How to reach
उज्जैन रेल मार्ग से मुंबई, दिल्ली, कलकत्ता,त्रिवेंद्रम, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अयोध्या, काशी, गोरखपुर से सीधा जुडा है. निकतम हवाई अड्डा इंदौर है.
Where to stay
उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद अनेक बजट होटल बन गए है कोई 300 से अधिक होम स्टे है.ऑनलाइन होटल बुक करवा कर आये.
What to eat
अनेक शाकाहारी भोजनालय है. महाकाल लोक में अन्नक्षेत्र संचालित किया जाता है. मात्र 5 रू में शुद्ध सात्विक भोजन मिलता है. पास मंदिर परिसर में दर्शन उपरांत काउंटर से लिए जा सकते है.
pl see this ;http://Ujjain-omkareshvar ज्योतिर्लिंग दर्शन का irctc का पैकेज मात्र 7200 में
pl join our whatsup group ;https://chat.whatsapp.com/HOUfDR0ooDIKyLpCkZN0o1