Vaishno devi जा रहे हैं तो दिल्ली से राजधानी से आना जाना करिये Taj Vivanta में रुकिए..
पैकेज प्रति व्यक्ति 13925 में
Vaishno devi | नई दिल्ली से कटरा जम्मू तक आना-जाना Vaishno devi के दर्शन और वहां पर चिनाब ब्रिज जो विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है ,इंजीनियरिंग के उस कमाल को देखने जाने के लिए 70 किलोमीटर की यात्रा. साथ ही कटरा से बाणगंगा तक और बाणगंगा से कटरा तक की टैक्सी या बस से यात्रा आदि Vaishno devi पैकेज में शामिल है . आईआर सीटी सी का तीन रात और चार दिन का यह पैकेज प्रति व्यक्ति 13925 में मिल रहा है. जुलाई के महीने में कुछ तिथियां छोड़कर आप आईआरसीटीसी से इस पैकेज को बुक करवा सकते हैं .
आईए जानते हैं Vaishno devi पैकेज में क्या खास है
नई दिल्ली से जम्मू कटरा Vaishno devi तक पहले दिन रात्रि 8:40 पर राजधानी एक्सप्रेस रवाना होगी .इसमें थर्ड एसी का आना-जाना शामिल रहेगा. दूसरे दिन सुबह 5:00 बजे जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे स्टेशन से कटरा Vaishno devi तक टैक्सी या बस से यात्रियों को ले जाया जाएगा.रास्ते में सरस्वती धाम रुक कर Vaishno devi यात्रा पर्ची कलेक्ट करवाई जाएगी.उसके बाद होटल पहुंचकर होटल में चेक इन करने के बाद ब्रेकफास्ट होगा तथा होटल से बाणगंगा तक ड्रॉप और पिक भी इसी पैकेज में शामिल है.
माता Vaishno devi के दर्शन करने के उपरांत रात में होटल में लौट कर डिनर और नाइट स्टे होगा.तीसरे दिन Vaishno devi कटरा होटल में ब्रेकफास्ट करके चेक आउट करना होगा. चेक आउट के साथ ही होटल से लंच पैकेट दिया जाएगा.बस या टैक्सी से 70 किलोमीटर दूर चिनाब ब्रिज तक इस पैकेज से तहत निशुल्क ले जाया जाएगा.
यहां रेलवे के आश्चर्यजनक ब्रिज को देखना एक अलग ही अनुभूति प्रदान करेगा. ब्रिज के अवलोकन के बाद रेलवे स्टेशन आने के लिए गाड़ियां चल पड़ेगी और जम्मू में रास्ते में पड़ने वाले रघुनाथ मंदिर के दर्शन करवाए जाएंगे..रात्रि 8:00 बजे राजधानी एक्सप्रेस में बोर्ड करना होगा और नाइट सफर के बाद सुबह 5:55 पर नई दिल्ली स्टेशन पर यात्रा समाप्त होगी.
किन तिथियां में उपलब्ध है पैकेज
आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जाकर हॉलीडे टूर पैकेज में Vaishno devi पैकेज पर क्लिक करके जुलाई 2024 महीने में 10, 11,14, 15,16 17,18, 21,22,23,24,25,28,29, 30 व 31 जुलाई की किसी भी तिथि में यह टिकट बुक कराई जा सकती है. अगस्त और आगे के महीनों की तिथि भी वेबसाइट पर मिल जाएगी .
Vaishno devi पैकेज कॉस्ट कितनी रहेगी
सिंगल ऑक्युपेंसी एक व्यक्ति के लिए 13925 रु लगेंगे .यदि दो लोग मिलकर जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 11350 रु ,तीन व्यक्ति मिल कर जा रहे हैं तो 10325 रु लगेगे . 5 से 11 साल के बच्चे के लिए यदि होटल में बेड लेते हैं तो 9690 रुपए का चार्ज ऑनलाइन टिकट बुक करते समय देना होगा.
Vaishno devi पैकेज में क्या शामिल है
राजधानी एक्सप्रेस के AC 3 टियर से दिल्ली से जम्मू कटरा Vaishno devi जाना और आना .एक रात होटल में कटरा में रुकना meal and breakfast और ऑन बोर्ड राजधानी की कैटरिंग सेवा शामिल है. कटरा में होटल Taj Vivanta या इसके समकक्ष का होटल बुक किया जाएगा.
बुकिंग कैसे करे
www.irctc.co.in पर जाकर Vaishno devi हॉलिडे पैकेज क्लिक करिये . अनुकूल तिथि सेलेक्ट कर ऑनलाइन पेमेंट कर टिकेट बुक कर सकते है . बुक करने के पहले नियम शर्ते ध्यान से पढ़ लीजिये . ऑनलाइन कियोस्क से भी बुक कर सकते है .ध्यान रहे कंही भी रह रहे हो नियत तिथि व समय पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पंहुचे . ट्रेन चूकने पर रिफंड नही मिलेगा .
यह भी पढ़ें…उत्तराखंड के कुमाऊं की संस्कृति और जनजीवन को निकट से देखना हो तो एक-दो दिन Almora में गुजारना चाहिए
आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं.. JOIN WHATSAPP GROUP