Raan of kutch
Raan of kutch

Raan of Kutch कच्छ का रण रेगिस्तान की दुनिया का सबसे अलग रेगिस्तान है .

Raan of Kutch रेत का नहीं बल्कि सफेद नमक का रेगिस्तान है

इसे  द ग्रेट रण आफ कच्छ भी कहा जाता है .यहां पर 26 जनवरी 2001 को भुज  शहर में बड़ा भूकंप आया था .जिसमें सैकड़ो लोग हताहत  हुए थे .भूकंप के बाद  जिस तरह से कच्छ  का क्षेत्र उठ खड़ा हुआ यह एक अलग ही साहसी कहानी है .भूकम्प में  यहाँ भुज, भचाऊ और अंजार में कई भवन जमीदोज हो गये थे .

भुज के प्राग पैलेस में लगान फिल्म की शूटिंग हुई है . यहां पर नवम्बर से फरवरी तक रण उत्सव मनाया जाता है .दिसंबर में यहां का तापमान 35 / 11 डिग्री सेंटीग्रेड रहता है .कच्छ का रण भुज शहर से 85 किलोमीटर दूर है. इस बार भी 10 नवंबर 2024  से 25 फरवरी 2024 तक रन उत्सव चलेगा

गुजरात के कच्छ  जिले का भुज  शहर प्राचीन व ऐतिहासिक नगर है .यहां का हथकरघा उद्योग  प्रसिद्ध है आसपास के गांव में हाथों से निर्मित वस्तुएं बेची जाती है .कच्छ का क्षेत्र 16 वीं सदी के बाद जडेजा राजपूत के कब्जे में आया था.

Raan of Kutch  समुद्र के भीतरी भाग में फटी हुई भूभाग का एक विस्तार है जो मीलों  तक नो मेन लैंड  पैदा करता है .यहां जंगली छोटी झाड़ियों के बीच गुलाबी राजहंस और जंगली गधों के लिए प्रकृति ने मानो घर बनाए गए हैं .

इस क्षेत्र में जंगली गधा अभ्यारण है साथ ही ब्लू बैल ,ब्लैक बग और चिंकारा आदि की आबादी रहती है.  कच्छ के  रण में मानसून के दौरान दलदल में पानी भर जाता है और गर्मियों में पानी सूखने पर सफेद नमकीन भूमि का कुरकुरा आधार बन जाता है.

दर्शनीय स्थल

Raan of Kutch  में दर्शनीय स्थल प्रमुख रूप से हमीरसर झील है जो के कृत्रिम झील है. इस झील को भरने के लिए अलग-अलग सुरंग के जरिए तीन नदियों का पानी छोड़ा जाता है .

भुजियों  का डूंगर  यहां का एक हिल स्टेशन है .यहां पर स्वामीनारायण मंदिर , प्राग  महल और सफेद नमक का रेगिस्तान देखने लायक है.

Raan of Kutch रन उत्सव 

सर्दियों की पूर्णिमा की रात्रि के दौरान  कच्छ के रण में  परिदृश्य मनमोहक होता है . इस  बीच प्रतिवर्ष आतिथ्य  और उत्साह के साथ तीन दिवसीय उत्सव  का आयोजन किया जाता है. इसमें  लोक व्यंजनों का स्वाद अपना  अलग जायका बिखेरता  है.

रन उत्सव  विभिन्न स्थानों पर आयोजित होता है और चार दिनों तक चलता है. पूर्णमासी का चंद्रमा यहां चांदनी बिखेरता है  .वही सफेद  नमक के समुद्र में खिली चांदनी  का  रिफ्लेक्शन एक मंत्रमुग्ध  कर देने वाला अनुभव होता है. सफेद नमक के समंदर में ऊंट पर बैठ कर यात्रा को भूल नही पाएंगे  .इस क्षेत्र में जाकर ही  यहाँ की विशेषता का अनुभव कर सकेगे .

Raan of Kutch कैसे व कब जाये, कहाँ ठहरे

कच्छ  का भुज शहर अहमदाबाद से 335 कि मी है . भुज रेलवे स्टेशन है जो अहमदाबाद और अन्य शहरो से जुडा है .नवम्बर से फरवरी के बीच यहाँ पर रण उत्सव आयोजित होता है .

पूर्णिमा के आसपास जाना उचित रहता है . जाने के पहले गुजरात टूरिज्म की वेबसाइट करे . भुज में कई होटल है , गुजरात टूरिज्म की टेंट सिटी और रिसोर्ट भी उपलब्ध है . हर तरह का भोजन मिल जाता है . स्थानीय कच्छ का फ़ूड ट्राइ करें .

 

photo courtecy gujrat tourim , article written and copyright with  : harishankar sharma

pl check this article also:http://टाइगर रिजर्व जाने की बात हो और Ranthambore की बात ना हो ,हो नहीं सकता.

 

pl join our whatsup group :https://chat.whatsapp.com/HOUfDR0ooDIKyLpCkZN0o1

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *