Mahakleshwar temple
Mahakaleshwar Temple

Mahakaleshwar Temple Ujjain श्रावण मास में दर्शन के लिये आने वाले दर्शनार्थियों के लिये Traffic, Parking plan

Mahakaleshwar Temple से  श्रावण  में  प्रत्येक सोमवार को सवारी निकाली जाएगी

श्रावण माह  22.july 2024 से 02 septmber 2024  तक रहेगा .श्रावण मास में अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना रहती है .इस अवसर पर पार्किंग तथा डायवर्शन प्लान इस प्रकार रहेगा , वह सब जानकारी  जो  आवश्यक है . उज्जैन आने के पहले एक बार इस जानकारी  से  हो कर गुजरे सुविधा  होगी  परेशानी  से बचेंगें .

Mahakaleshwar Temple प्रवेश मार्ग

श्रावण मास में महाकाल मंदिर प्रवेश व्यवस्था इंटरपिटीशन चौराहे पर महाकाल लोक गेट से होते हुये नंदी द्वार, मानसरोवर गेट होते हुये रहेगी।

Mahakaleshwar Temple शीघ्र दर्शन वालों के लिए

250 / रूपये शीघ्र दर्शन पास वाले दर्शनार्थियों का प्रवेश हरसिद्धी माता चौराहा होते हुये बड़ा गणेश मंदिर के पास गेट क्रमांक 04 से रहेगा।

Mahakaleshwar Temple

पार्किंग व्यवस्था

इन्दौर, देवास एवं भोपाल की ओर से आने वाले दर्शनार्थी लालगेट से होते हुऐ हरिफाटक चौराहा पर निम्नानुसार पार्किंग में वाहन पार्किंग कर सकेंगें ;

 मन्नत गार्डन पार्किंग

चार पहिया वाहनों की क्षमता  450

 वांकड़कर ब्रिज पार्किंग

चार पहिया वाहनों की क्षमता 400

 हरिफाटक ब्रिज के नीचे पार्किंग

चार पहिया वाहनों की क्षमता 400

पार्किंग के  बाद  Mahakaleshwar Temple दर्शन के लिये हरिफाटक ब्रिज से होते हुये इंटरपिटीशन चौराहा, महाकाल लोक गेट तक पैदल जा सकेगें

उपरोक्त पार्किंग भर जाने पर हरिफाटक चौराहा से कचरा घर जंतर-मंतर लालपुल टर्निंग नृसिंहघाट टर्निंग से निम्न पार्किंग की ओर वाहनों को भेजा जायेगा।

कर्कराज पार्किंग :- चार पहिया वाहनों की क्षमता 1000

भील समाज पार्किंग :- चार पहिया वाहनों की क्षमता 700

कलोता समाज :– दो पहिया वाहनों की क्षमता  2000

नृसिंहघाट पार्किंग :- चार पहिया वाहनों की क्षमता 250

 बड़नगर, रतलाम, नागदा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी

अपने चार पहिया वाहन कार्तिक मेला ग्राउंड में पार्क कर सकेगें।

आगर रोड़ से आने वाले दर्शनार्थी

अपने वाहन मकोड़ियाआम चौराहा, खाक चौक, जाट धर्मशाला, पिपलीनाका, जूना सोमवारिया से होते हुये कार्तिक मेला मैदान में जाकर पार्क कर सकेंगें।

 मक्सी रोड़ की ओर से आने वाले दर्शनार्थी

पांड्याखेड़ी चौराहा, पाईप फैक्ट्री चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहे से होते हुये हरिफाटक चौराहे के पास पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगें।

Mahakaleshwar Temple

डायवर्सन प्लान / प्रतिबंधित मार्ग

( प्रत्येक सोमवार को सवारी निकलने के कारण दोपहर 12.00 बजे से)

बड़नगर, रतलाम, नागदा, मंदसौर एवं नीमच जाने वाले बड़े वाहन एवं बसें शांति पैलेस चौराहे से डायवर्ट रहेगें।

देवास गेट बस स्टैण्ड से भारी वाहन एवं बसें हरिफाटक टी एवं हरिफाटक चौराहे तरफ नहीं जा सकेंगें।

सभी प्रकार के वाहन हरिफाटक टी से बेगमबाग, कोट मोहल्ला एवं गोपाल मंदिर तरफ नहीं जा सकेंगें।

सभी प्रकार के वाहन दौलतगंज चौराहे से कोट मोहल्ला तरफ, तेलीवाड़ा चौराहे से दानीगेट तरफ, कार्तिक चौक से हरसिद्धी पाल तरफ नहीं जा सकेंगें।

व्ही.आई.पी. मार्ग (समस्त प्रोटोकॉल)

व्ही.आई.पी./प्रोटोकॉल के वाहन तीन बत्ती चौराहा से चामुण्डा माता चौराह, देवास गेट,गदापुलिया, हरिफाटक टी, बेगमबाग से सीमेटेंड मार्ग होकर भारत माता मंदिर पार्किंग में जा सकेगें।

 इमरजेंसी प्लान

यदि अंदर की सभी पार्किंग भर जाती है तो इन्दौर, देवास की ओर से आने वाले वाहनों की इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में खड़ा कराया जायेगा।

इंजीनियरिंग कॉलेज पार्किंग की पार्किंग भर जाने पर इन्दौर से आने वाले वाहनों की प्रशांतिधाम चौराहा के पास मैदान में पार्किंग कराया जायेगा ।

Mahakaleshwar Temple  आने  वाले दर्शनार्थियों  से अनुरोध है कि

सावन मास में निम्नलिखित मार्गों को प्रयोग करने से बचें;

  1. हरिफाटक चौराहे से गोपाल मंदिर तरफ एवं रेल्वे स्टेशन तरफ ।
  2. दौलतगंज चौराहे से महाकाल घाँटी की ओर ।
  3. शंकराचार्य चौराहा छोटी रपट से दानीगेट, ढाबा रोड़, गोपाल मंदिर, कार्तिक चौक

तरफ ।

  1. महाकाल घाटी चौराहे से चौबीस खंभा माता मंदिर, मराठा धर्मशाला से हरसिद्धी पाल तरफ एवं गुदरी चौराहे से पान दरीबा, कहारवाड़ी तरफ ।

यह भी  देखें http://22जुलाई 2024 से बाबा Mahakaleshwar की नगरी Ujjain में श्रावण महोत्सव शुरू हो रहा है

हमारे  whatsup चेनल से जुड़ें https://chat.whatsapp.com/HOUfDR0ooDIKyLpCkZN0o1

pl read ;http://Zayke का सफर हमेशा याद रहता है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *